कपड़े का बटन कैसे बनाएं ।। How to make cloth buttons - E-commerce ideas, Zero Investments, Jobs, Franchise information in Hindi.

Post Top Ad

Monday 6 July 2020

कपड़े का बटन कैसे बनाएं ।। How to make cloth buttons

* क्लाॅथ बटन मेकिंग बिजनेस क्या है ?( What is Cloth button Making Business )


कपड़े के बटन बनाने का बिजनेस बहुत हीं कम लागत में यानि कि 1000 रू तक शुरू किया जा सकता है। कपड़ा एक अतिआवश्यक वस्तु है और दुनियां मे जितने भी मनुष्य हैं उसे कपड़े पहनने हीं पड़ेंगे इसिलिए इससे संबंधित बिजनेस में मार्केट रिस्क 1% भी नहीं है यानि की यह बिल्कुल सुरझित बिजनेस है और इस बिजनेस में लागत बिल्कुल हीं ना के बराबर है इसिलिए यदि किसी कारणवश आप इस व्यवसाय को नहीं चला पाते हैं तो नुकसान की भी कोई संभावना नहीं है। इस लेख में जिस बटन मेकिंग के बारे में उल्लेख किया जा रहा है उस बटन का उपयोग महिलाओं के सूट में किया जाता है जिसे महिलाएं दैनिक उपयोग में आनेवाले कपड़े के रूप में पहनती है इसिलिए इस बटन की मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस को आप बिना किसी परेशानी के अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई विशेष स्थान की जरूरत नहीं होती है क्योंकि इस बटन को बनाने वाली मशीन काफी छोटी होती है और मैनुअल होती है जिसे हाथ से ऑपरेट किया जाता है। घर के किसी छोटे से कमरें में 1-2 मैनपावर के साथ शुरू किया जा सकता है। इस मशीन के जरिए महिलाएं भी आसानी से बटन बना सकती है और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकती है।




* क्लाॅथ बटन मेकिंग बिजनेस में उपयोग होनेवाली आवश्यक मशीनें ( Machinery Required For Cloth Button Making Business )


क्लाॅथ बटन मेकिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए एक छोटी सी हाथ से ऑपरेट होनेवाली मैनुअल मशीन का उपयोग किया जाता है। इस मशीन को अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से आनलाईन खरीद सकते हैं। इस मशीन की कीमत 1000 रू से शुरू होती है यदि बजट ज्यादा हो तो 2000 रू तक की मशीन भी ले सकते हैं। जैसा कि उपर भी बताया गया है इस मशीन को बिजनेस की इच्छा रखने वाली महिलाएं भी आसानी से ऑपरेट कर सकती है और बिजनेस को चला सकती है। सबसे खास बात यह है कि अभी अधिकतर क्लाॅथ बटन मेकिंग बिजनेस महिलाएं चला रही है। 

Online Links Of Button Making Machine -

  यहाँ से खरीदे मशीन ऑनलाइन होम डिलीवरी-

                                                              Click HERE 


* क्लाॅथ बटन मेकिंग के लिए आवश्यक राॅ मेटेरियल्स( Raw Material Required For Cloth Button Making )


क्लाॅथ बटन मेकिंग में उपयोग होनेवाले राॅ मेटेरियल्स हाॅलसेल मार्केट में भी आसानी से मिल जाती है तथा आप आनलाईन भी इसे खरीद सकते हैं। शुरूआत में ज्यादा राॅ मेटेरियल्स लेने की आवश्यकता नहीं है आप कम मात्रा में राॅ मेटेरियल्स खरीदकर इसे शुरू कर सकते हैं। 
बटन बनाने के लिए अलग - अलग रंग के कपड़ों की भी आवश्यकता होती है जो आप अपने नजदीकी टेलर शाॅप से फ्री आफ काॅस्ट ले सकते हैं। नये कपड़े की आवश्यकता नहीं होती है टेलर्स के पास अलग - अलग रंगो के वेस्टेज क्लाथ होते हैं जो कि कपड़ों से कटिंग होने पर बचता है उस कपड़े से आप आसानी से अलग - अलग रंगो के कपड़े के लिए मेचिंग क्लाॅथ बटन तैयार कर पाएंगे।

                                         

* क्लाॅथ बटन की सेलिंग कैसे और कहाँ करें
( How and where to sell cloth buttons )

क्लाॅथ बटन को खरीदने के लिए सीधे आपके पास बाॅयर नहीं आएंगे इसे सेल करने के लिए शुरूआत में आपको क्लाॅथ मेकिंग फैक्ट्री या टेलर के यहां विजिट करने होंगे। सुबह से लेकर दोपहर तक आप 2-3 घंटे का समय मैनुफैक्चरिंग के लिए दें तथा शाम के 2-3 घंटे में टेलर और फैक्ट्रीज में विजट करें और उन्हे बटन का सेंपल दिखाएं। क्लाॅथ फैक्ट्री तो हर तरह के शहर में नहीं होती है लेकिन शहर हो या कोई गाँव बहुत सारे टेलर शाॅप हर जगह अवश्य होती है। इस रणनिती से काम करने पर शुरूआत में भी आपको कई जगह से ऑर्डर मिल जाएंगे तथा बाद में जब धीरे - धीरे आपके आसपास के टेलर्स और क्लाॅथ मेकिंग फैक्ट्री को आपके विषय में पता चलेगा तो अनायास कई ऑर्डर्स मिलने शुरू हो जाएंगे। धीरे - धीरे जब यह बिजनेस बड़ा होने लगे तथा ज्यादा ऑर्डर लेने के लिए आप सझम हों तो आप क्लाॅथ बटन मेकिंग और विजिटिंग के लिए अलग - अलग मैनपावर रख सकते हैं जिससे एक हीं समय में आपका मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग दोनो का काम हो सके।
बोनस टिप - किसी भी फैक्ट्री या टेलर शाॅप में विजिट करते समय उसे बटन के कुछ सेंपल तथा विजिटिंग कार्ड अवश्य दें क्योंकि यदि आपका सेंपल उसे पसंद आयेगा तो वो आपको आसानी से कांन्टेक्ट कर पाएंगे। विजिटिंग कार्ड किसी भी साईबर कैफे से प्रिंट करवा सकते हैं। थोड़ी बहुत बटन आप सिथ में भी रख सकते हैं ताकि यदि तत्काल कोई बाॅयर आपसे बटन की डिमांड करे तो उसे आप आसानी से बटन दे पाएं इससे इपके बिजनेस को काफी फायदा होगा।

* Profit Calculation   ( लाभ )


यदि प्रतिदिन 2-3 घंटे की मैनुफैक्चरिंग की जाए और उसे सेल किया जाए तो उससे 1000 रू तक प्रतिदिन कमाया जा सकता है। यदि आपकी मार्केटिंग स्किल काफी अच्छी है और आप ज्याद बाॅयर ढूंढ पाते हैं और 5-6 घंटे की मैनुफैक्चरिंग करते हैं तो प्रतिदिन 2000 रू तक आसानी से कमा सकते हैं। बहुत सारी क्लाॅथ बटन मेकिंग यूनिट कई मशीनों का उपयोग कर प्रतिदिन के 10000 रू तक कमाती है। लाभ इस बात पर निर्भर करता है कि आप बिजनेस में कितना समय दे रहे हैं, कितना मेहनत कर रहे हैं तथा किस तरह की क्वालिटी के बटन आप बना पा रहे हैं। यदि सभी चीजों को ध्यान में रखकर एक निष्कर्ष पर पहुंचा जाए तो क्लाॅथ बटन मेकिंग बिजनेस में बहुत कम लागत के साथ बहुत ज्यादा प्रोफिट कमाया जा सकता है बशर्ते की इस बिजनेस में थोड़ी मेहनत करनी होगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad